अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रिया टॉकीज के पास हुई लूटपाट का एक आरोपी धरा गया, पांच फरार

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोबाइल संचालक के कर्मी को लूटा गया था

अमरावती/दि.29 – वसूली कर दुकान की तरफ पैसों की बैग लेकर लौट रहे कर्मचारी को कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रिया टॉकीज के पास कुछ युवकों ने लूट लिया था. इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर इस प्रकरण में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पांच साथी फरार बताये जाते है.
बता दें कि, मोबाइल दुकान में काम करने वाला कर्मचारी मंगेश वासुदेव काले (26) यह गुरुवार की शाम मार्केट में वसूली कर 2 लाख 75 हजार 320 रुपए नकद लेकर प्रिया टॉकीज के पास से दुपहिया पर सवार होकर जा रहा था, तब उसे एक युवक ने रोककर अपने साथियों की सहायता से पैसों की बैग झपटकर पलायन कर लिया था. कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, जमादार सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलीमुद्दीन खतीब, जवान नाजीमुद्दीन सैयद, विकास गुढधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अशोक खंगार, किशोर खेंगरे, अनिकेत कासार, निखिलि माहुरे का दल भी जांच में जुटा हुआ था. सीसीटीवी फूटेज और गोपनीय जानकारी के आधार पर घटना में इस्तेमाल दुपहिया वाहन और आरोपी की पहचान की गई. 24 घंटे के भीतर एक नाबालिग युवक को मुस्तफा नगर से कब्जे में लेकर घटना में इस्तेमाल वाहन जब्त किया गया. कब्जे में लिये गये नाबालिग ने घटना की कबूली देते हुए इस घटना में कबीर नगर निवासी छोटू उर्फ सोहेल शहा शफीक शहा, अजहर खां नूर खां, फैजान उर्फ गिल्ला फिरोज खान, रहमत नगर निवासी रिजवान और दादू नसीम का समावेश है. इन सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद छत्रसाल नगर निवासी शेख सरफराज शेख सिराज के घर जाकर लूटे हुए पैसों का बंटवारा किया. पुलिस ने गिरफ्तार इस नाबालिग आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. मामले की जांच कोतवाली पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button