गणगौर के गीतों पर एक से बढकर एक प्रस्तुतियां
स्वयंसिद्धा महिला मंडल का आयोजन

* सखियों ने बैंड बाजे के साथ निकाला बिंदौरा
अमरावती/दि.25-माहेश्वरी समाज का पारंपरिक त्योहार अखंड सुहाग का पर्व और संस्कृति का त्यौहार हैं गणगौर. जिसे समस्त माहेश्वरी समाज द्वारा पूरे 16 दिन एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है स्वयंसिद्धा महिला मंडल द्वारा 24 मार्च को राठी एजुकेशन हब में शानदार गणगौर का प्रोग्राम आयोजित किया गया. मंडल की अध्यक्ष साधना गट्टानी और सचिव ममता मूंधडा के साथ सनशाइन ग्रुप की ग्रुप लीडर पूनम राठी और सखियों सरला सिकची, किरण राठी, राजश्री सारडा, जय भूतड़ा, ममता करवा, दीपाली राठी, योगिता राठी, कविता तोषनीवाल, सोनल चांडक द्वारा गणगौर की सुंदर प्रस्तुति दी गई.
सर्वप्रथम राठी एजुकेशन हब से महारुद्र हनुमान मंदिर तक बैंड बाजे के साथ बिंदोरा निकाला गया. वापस आने के बाद सनशाइन की ग्रुप की सखियों ने शानदार एंट्री के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. सभी सखियों ने ठंडी ठंडी आइसक्रीम के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया. स्वयं सिद्धा महिला मंडल द्वारा सनशाइन ग्रुप की सखियों का स्वागत किया गया. ग्रुप द्वारा गणगौर के गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इसर गौर के रूप कविता तोषनीवाल और योगिता राठी ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी. शानदार एंकरिंग, हौजी और स्वादिष्ट खाने के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. सरप्राइज गेम की विनर मीरा चांडक और हौजी विनर नेतल राठी,सोनू भूतडा, पूजा राठी, कविता मालाणी, लीला राठी रही. कार्यक्रम में मंडल की साखियां अलका जाजू, रश्मी मूंधड़ा, दुर्गा हेडा, उर्मिला गांधी, शोभा लड्ढा, गौरी राठी, हीरा चांडक, ज्योति राठी, तृप्ति राठी, राजश्री सारडा, उषा भूतडा, सोनू भूतडा, उमा राठी, विजया राठी, संगीता बूब, संध्या राठी, पूजा बजाज, राखी भट्टड, रश्मी भट्टड, आरती मूंधड़ा, पंकिता कासट, दुर्गा जाजू, इंदिरा सारडा, सरला गांधी, दुर्गा सातल, सुषमा करवा, कल्पना राठी, प्रेमलता राठी, प्रीति मूंधड़ा, शोभा राठी, कल्पना राठी, ज्योति राठी, राधा करवा, प्रीति गांधी, प्रिया सदानी, भावना करवा, कल्पना मालाणी, संगीता मूंधड़ा, तारा टवानी, पल्लवी नावंदर, तारा नावंदर, कल्पना मालाणी आदि सखियां उपस्थित थी.
00