अमरावती

एनी डेस्क डाउनलोड करते ही डेढ लाख रुपए गायब

गिफ्ट कार्ड के नाम पर हुई आर्थिक जालसाजी

अमरावती/दि.12 – रिफंड प्रोसेस के लिए एनी डेस्क नामक एप डाउनलोड करते हुए रोशन लोंडवाणी (30, रामपुरी कैम्प) नामक व्यक्ति के खाते से डेढ लाख रुपए ऑनलाइन डेबिट हो गए. 25 फरवरी को सुबह 10 बजे के आसपास हुई इस ऑनलाइन जालसाजी के मामले में गाडगे नगर पुलिस ने 10 जून को रोशन लोंडवाणी की शिकायत के आधार पर अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक विगत 25 फरवरी को रोशन लोंडवाणी अपना मोबाइल देख रहे थे. इसी समय एमेझॉन एप पर उन्हें उबर गिफ्ट कार्ड दिखाई दिया. जिसे उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट करते हुए खरीद लिया. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने यह कार्ड वापिस लौटाने के लिए एमेझॉन एप से संपर्क किया, तो उन्हें उबर का नंबर गूगल पर खोजने हेतु कहा गया. ऐसा करने के बाद लोंडवाणी को उबर के संपर्क क्रमांक पर बताया गया कि, गिफ्ट कार्ड वापिस लेकर पैसे लौटाने के लिए रिफंड प्रोसेस की जाएगी. जिसके लिए उन्हें एनी डेस्क एप डाउनलोड करने हेतु कहा गया और उसका कोड बताने हेतु कहा गया. कोड बताते ही लोंडवाणी को बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए की रकम डेबिट हो गई. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही लोंडवाणी तुरंत सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने हेतु पहुंच गए. लेकिन थाने पहुंचते-पहुंचते उनके बैंक खाते से एक बार फिर 50 हजार रुपए डेबिट हो गए और जब वे सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा ही रहे थे, तभी तीसरी बार उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ. उस समय सायबर पुलिस थाने में उनकी शिकायत लेते हुए उन्हें एकनॉलेजमेंट दी गई थी. वहीं अब साढे तीन माह के बाद उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button