अमरावती

दर्यापुर में दिनदहाडे उडाए डेढ लाख रुपए

दर्यापुर/दि.11– चाय की टपरी पर रुके एक व्यक्ति के पास से डेढ लाख रुपए से भरी थैली दिनदहाडे उडा लिए जाने की घटना कल मंगलवार की दोपहर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय सिविल लाइन परिसर में रहने वाले केतन शशिकांत दोशी रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेस में एक्झीक्यूट्यूव के तौर पर कार्यरत है और वे शहर में स्थित विभिन्न निजी कंपनियों व कार्यालयों से रकम संकलित करते हुए उस रकम को स्टेट बैंक की शाखा में भरने का काम करते है. हमेशा की तरह गत रोज भी वे शहर के कई कार्यालयों से करीब 1 लाख 56 हजार रुपए की रकम जमा करते हुए उसे बैंक में भरने हेतु पहुंचे. परंतु वहां पर कैशियर उपलब्ध नहीं रहने के चलते वे अपने एक सहकारी के साथ गांधी पुतले के पास पेट्रोल पंप के पीछे स्थित चाय टपरी पर चाय पीने के लिए चले गए. इस समय उनकी दुपहिया की डिक्की में रखी पैसों से भरी थैली को एक अन्य दुपहिया पर सवार होकर आए दो अज्ञात लोग लेकर भाग निकले. यह बात ध्यान में आते ही केतन दोशी ने उन दोनों लोगों का पीछा करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक दोनों चोर वहां से भाग चुके थे. भीडभाड भरे इलाके में दिनदहाडे हुई इस घटना के चलते शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. इस मामले को लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्बारा सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button