अमरावतीमहाराष्ट्र

दोपहिया की डिक्की से डेढ लाख चोरी

अमरावती/दि.14– अज्ञात चोर ने शाम के समय पार्क की गई दोपहिया की डिक्की से 1 लाख 50 हजार रुपए की रकम चुरा ली. कौशल गोपालदास मूंधडा (40, घनश्याम नगर के समीप, गोविंदा नगर) शिकायतकर्ता का नाम है. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के नवाथे चौक स्थित वेलकम एजेंसी के सामने यह घटना हुई. कौशल मूंधडा ने वेलकम एजेंसी की दुकान के सामने दुपहिया खडी की थी. इस संदर्भ में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस अगली जांच कर रही है.

Back to top button