अमरावती

वाहन समेत डेढ लाख का सागौन बरामद

बोलेरो वाहन छोडकर भागा तस्कर

बहिरम-करजगांव मार्ग के बोदड फाटे पर वन विभाग ने मारा छापा
परतवाडा-/ दि.8  बहिरम-करजगांव मार्ग स्थित बोदड फाटे के समीप एक बोलेरो कार और उसमें 23 कटसाइज सागौन वन विभाग के दल ने बरामद किया. कार्रवाई के डर से चालक बोलेरो वाहन और सागौन छोडकर फरार हो गया. वन विभाग के दल ने करीब डेढ लाख रुपए का माल अपने कब्जे में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार खुमई मार्ग से बोलेरो वाहन तेज रफ्तार से बहिरम वन विभाग के पास से गुजरा था. सुबह के वक्त वन कर्मचारी शौच के लिए बोदड मार्ग पर गया तो उसे सागौन बिखरा पडा था, बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच 29/एन- 9632 पल्टी खाया था. तब उसने परतवाडा वन परिक्षेत्र कार्यालय को इसकी जानकारी दी. इसके आधार पर वन अधिकारी वी. बी. कोहली, वनरक्षक जी. ए. गिरी, अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर वाहन और सागौन बरामद कर परतवाडा डिपो में जमा किया. वन विभाग के दल ने सागौन की 23 कटसाइज लकडी और बोलेरो वाहन मिलाकर 2 लाख 82 हजार रुपए का माल बरामद किया. आगे की तहकीकात परतवाडा वन परिक्षेत्र अधिकारी कर रहे है. फिलहाल वाहन चालक व सागौन तस्कर का पता नहीं चल पाया है. तलाश जारी है.

Back to top button