शिवलिंग पर सवा लाख मूंग की लाखोडी की अर्पित
प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने विधिवत किया पूजन
* जरूरतमंदों को छतरियों का वितरण
अमरावती/दि.30-प्रगति राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष शोभा बांगड, सचिव ययाति लढ्ढा के कार्यकाल में प्रगति राजस्थानी मंडल साईनगर द्वारा, सावन महीने के इस पवित्र माह में हर साल की तरह इस साल भी धार्मिक कार्यक्रम लिए गए. जिसमें सोमवार 29 जुलाई कोे सवा लाख मूंग की लाखों की चढ़ाई गई. जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लेकर इस शुभ कार्य में अपना सहयोग दिया. जोशना लड्ढा के निवासस्थान पर शिव जी के मूर्ति पर सवा लाख मूंग की लाखोडी अर्पित की गई.
इस अवसर पर शिव जी के भजन हुए आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ. सभी सखियों को दूध, केला, खोपरा चिक्की का प्रसाद वितरण किया गया. सुबह 11 बजे से मूंग चढ़ाने की शुरुआत की गई थी. दोपहर 2 बजे सभी महिलाओं ने इस कार्य का लाभ उठाया. साथ में ही इस माह में प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष शोभा बांगड़ की ओर से जरूरतमंदों को 25 छतरियों का वितरण किया गया. इस कार्य को अध्यक्ष शोभा बांगड़, ययाति लड्ढा, रीता लड्ढा, शशि मोहता, शशि मालानी, स्वाति अटल, जोशना लड्ढा, ऊषा राठी, नंदा राठी, कविता राठी, कीर्ति चांडक, आशा मालानी, रुपाली भट्टड, रेनू चांडक, रेखा टावरी, रोहिणी बंग, गीता खत्री, शांता कासट, पुष्पलता इंद्राणी, सुनीता चांडक, रमा मधुडा, प्रतीक्षा मालानी, हेमा सारडा, शोभा लाहोटी, ज्योति सराओगी, प्रमिला झंवर, राज्यश्री लड्ढा, शिल्पा गिलड़ा, लता हेडा, मीना ओझा, शोभा लोहिया, पुष्पा जाजू, उर्मिला केडिया, सारिका जोशी, ज्योति मालपानी, गिरिजा नावंदर इन सभी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर सफल बनाया.