अमरावतीमहाराष्ट्र
मंगल कार्यालय में डेढ लाख रुपए की चोरी

अमरावती/दि.16 – बहन की शादी के लिए मंगल कार्यालय में गई एक महिला के हैंड बैग से किसी ने डेढ लाख रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शेगांव-रहाटगांव रोड के तेेलाई मंगल कार्यालय में यह घटना घटित हुई. शातीर चोर ने महिला के हैंड बैग से 30 ग्राम का मंगलसूत्र, 20 ग्राम का सोने का नेकलेस, 20 ग्राम का सोने का फुल नेकलेस, 40 ग्राम का सोने का महारानी नेकलेस सहित कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल चुरा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.