अमरावतीमुख्य समाचार

आजादी के अमृत महोत्सव का बैनर फाडने वाला एक गिरफ्तार

तीन आरोपियों की पुलिस को तलाश

* अग्रवाल बिल्डिंग को लगकर आदर्श होटल के पास की घटना
अमरावती/ दि.13 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के आदर्श होटल के पास अग्रवाल बिल्डिंग को लगकर खडे विधायक प्रवीण पोटे पाटील के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव की जनजागृति करने वाले वाहन के चालक से हुज्जत करते हुए कुछ लोगों ने तिरंगा लगा बैनर फाडकर राष्ट्रीय ध्वज के बैनर का अपमान किया. इसपर अजय सामदेकर की शिकायत पर पुलिस ने आजाद नगर निवासी आरोपी वसीमउद्दीन सरफोउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस घटना में शामिल 3 अज्ञात आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
अजय कृष्णराव सामदेेकर (58, बालाजी प्लॉट) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे भारतीय जनता पार्टी शहर उपाध्यक्ष है. पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत जनजागृति अभियान शुरु रहने के कारण अमरावती के विधायक प्रवीण पोटे पाटील के माध्यम से जनजागृति के लिए अमरावती शहर में टाटा एस वाहन क्रमांक एमएच 27/बीएक्स- 1672 व्दारा जनजागृति शुरु की गई. उस वाहन के दाये, बाये और पिछले भाग में बैनर लगाए गए. जिसपर हर घर तिरंगा, ऐसा उल्लेख किया हुआ है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधायक प्रवीण पोटे पाटील की तस्वीर लगाई गई थी. वाहन चालक अक्षय लक्ष्मण कालेकर ने अपना वाहन अग्रवाल बिल्डिंग को लगकर होटल आदर्श के पास खडा किया था. इस दौरान तीन व्यक्तियों ने वाहन चालक के साथ हुज्जत की और वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज अंकित बैनर फाडकर अपमान किया, ऐसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 427, 504,34, सहधारा 2, राष्ट्रगौरव अपमान प्रतिबंधक अधिनियम सन 1971 के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की. इस दोैरान पुलिस ने आरोपी वसीमउद्दीन सरफोउद्दीन (35, आजाद नगर, पप्पूभाई चक्कीवाले के पास) को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button