अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद हर्षे के यहां हुई चोरी में एक गिरफ्तार, 19 तोला सोना जब्त

150 फुटेज देख 300 किमी दूर से आरोपी पकड लायी पुलिस

* आरोपी बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील के
* दो साथी अभी फरार
* क्राइम ब्रांच के निरीक्षक जाधव के दल की कार्रवाई
अमरावती /दि.10- स्थानीय नमूना परिसर निवासी पूर्व पार्षद लवीना हर्षे के बंद घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 20 तोला सोना व 1 लाख रुपए की नगद रकम पर 3 फरवरी की रात हाथ साफ किया था. चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. घटना के 6 दिन बाद क्राइम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व वाले दल ने सेंध लगाने वाले कुख्यात को गिरफ्तार कर उसके पास से 14 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 19 तोला सोना जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील के जानेफल थाना अंतर्गत शेंदला ग्राम में रहने वाला है. उसके दो साथी अब भी फरार बताये गये हैं. आरोपी का नाम सतनाम सिंह प्रतापसिंह बावरी हैं. उसके दो भांजे मायासिंह कृपालसिंह सरदार और सतवन सिंह सरदार अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. आरोपी सतनाम सिंह को बंदी बनाकर पुलिस आज शाम अमरावती पहुंच रही है.
कुंभ स्नान हेतु गया था परिवार
बता दें कि, पूर्व पार्षद लवीना हर्षे अपने परिवार के साथ महाकुंभ के स्नान हेतु प्रयागराज गई थी. पीछे से घर के दरवाजे का ताला तोडकर चोरी हुई. जिसकी शिकायत हर्षे के भाई पंकज भावरेकर ने सिटी कोतवाली में की थी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305, 331 तथा 2 (4) के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश करनी शुरु कर दी है.
चुनौती स्वीकार, कडी पडताल
पुलिस ने शहर के बडनेरा रोड से सटे हर्षे के मकान में चोरी को आरोपियों का चैलेंज माना.् कडी पडताल शुरू की. सैकडों फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाया. बेशक इस काम में निरीक्षक जाधव के दल को सायबर पुलिस की भी बडी सहायता मिली. पुलिस ने सायबर से प्राप्त सुचनाओं के आधार पर आरोपियों के बारे में पता लगाया कि वे बुलढाणा जिले के सिकलकर लोग हैं.
घर में विवाह, इसलिए सोना चोरी
पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उसके निशानदेही पर लगभग 190- 200 ग्राम सोना रिकवर किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दोनों साथी उसके भांजे ही है. वे अभी गुजरात गये हैं. आरोपियों के घर में विवाह प्रसंग था. इसलिए वे लोग टोयोटा ब्लांझा कार से अमरावती आए. यहां उन्होंने एक दुपहिया चुराई. जिसकी सहायता से शहर की गलियों में घूमकर दिन में रेकी की और रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
* इस दल ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी कल्पना बारवकर, डीसीपी गणेश शिंंदे, एसीपी जयदत्त भंवर, शिवाजी बचाटे, निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, सपोनि मनीष वाकोडे, पीएसआय प्रकाश झोपाटे, हेका फीरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाडे, नजमुद्दीन, विकास गुडधे, सूरज चव्हाण, रोशन माहुरे, निखिल गेडाम, सचिन भुयार, चालक अलीमुद्दीन खतीम, किशोर ढेंगरे, सायबर सेल से सपोनि कासार, निखिल मोहोड ने मिलकर अंजाम दी.

* 150 फुटेज बारीक जांच
पुलिस टीम ने शहर की चर्चित चोरी को चुनौती के रूप में स्वीकार किया.् हर्षे के घर के आसपास व अन्य प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करने के बाद आरोपियों के बुलढाणा जिले के जानेफल थाना अंतर्गत शेंदला ग्राम के होने का पता बडी होशियारी और बुध्दिमानी से लगाया.

Back to top button