अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा में 20 किलो गांजा सहित एक दबोचा

हैदराबाद से लाई जा रही थी खेप

अमरावती/दि.18 – एटीबी दल ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आज सबेरे बडनेरा के यवतमाल टी-प्वॉईंट पर कार्रवाई कर गांजे की बडी खेप पकडी. नागपुर निवासी आरोपी को दबोचा गया है. उसका अमरावती का साथी भाग निकलने में सफल हो गया.
पकडे गये आरोपी का नाम समीर बताया गया है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, गांजे की खेप हैदराबाद से अमरावती लाये जाने की भनक लगी थी. इस आधार पर एटीबी ने जाल बिछाया. जैसे ही यवतमाल टी-प्वॉईंट पर वाहन से थैले लेकर दो आरोपी उतरे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और थैले से 20 किलो गांजा पकडा. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. उसकी तलाश का प्रयास हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही थी.

Back to top button