चांदूर रेल्वे/दि.6-अमरावती लोकल क्राइम ब्रांच के पीएसआई मो. सलीम शे. गफूर को पेट्रोलिंग करते समय एक व्यक्ति बाजार में जाली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है, ऐसी गुप्त जानकारी व मोबाइल जब्त मिली. उन्होंने साप्ताहिक बाजार परिसर में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति अंकुश गुलाब सोनकुंवर (24, सांगुलवाडा, चां.रे.) को देखकर उससे पूछताछ की और तलाशी ली. तब उसके पास असली नोटों की तरह दिखाई देने वाले 100 रुपए के 7 नोट व वीवो कंपनी का मोबाइल (मू. 10 हजार रु.) मिला. पुलिस ने माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 179, 180 के तहत मामला दर्ज किया है.