अमरावती

पचास किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

बडनेरा आरपीएफ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.18- बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने एक युवक के पास से 50 किलो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका एक अन्य साथी वहां से भागने में सफल हो गया.
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 16 अगस्त की रात 8 बजे के आसपास दो युवक मुंबई जाने हेतु पहुंचे थे. इन दोनों युवकों के पास में 3 बैग थे. यह युवक जैसे ही बडनेरा रेलवे स्टेशन के भीतरी भाग में प्रवेश किया तब उनके बड़े बैगों को देखकर आरपीएफ के जवान ने उन्हें बैग जांच हेतु मशीन पर रखने कहा. इतना सुनते ही दोनों युवकों के चेहरे पर कुछ घबराहट सी महसूस हुई यह बात समझते हुए आरपीएफ के जवान ने तुरंत ही दोनों के सूटकेस और बैग को जांच मशीन पर रखा. इतनी देर में घबराए हुए दो युवकों में से एक युवक वहां से भाग गया. जबकि दूसरे को आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों ने उस युवक को धरदबोचा. युवक तथा उसके दोनों बैग और सूटकेस को जांच हेतु थाने में लाया गया. जैसे ही सूटकेस और बैग को खोला गया तो पुलिस जवान और अधिकारियों ने पाया कि उसमें गांजा भरा हुआ है. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी तुरंत ही बडनेरा जीआरपीएफ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे को दी और उन्होंने तुरंत ही सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल चापले को इस केस की जांच हेतु रवाना किया. जीआरपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारियों ने मुंबई के विले पार्ले आरोपी आदित्य आत्माराम साडूके (18) के पास से पचास किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत अंदाज़न 50 हजार रुपए बताई जाती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है. यह कार्रवाई जीआरपी के वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मुंडे, आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश यादव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हर्षल चापले, पुलिस उपनिरीक्षक राजेश वरडे, पुलिस कांस्टेबल राहुल हीरवडे, प्रसन्ना कुर्वे ने मिलकर की है.

Related Articles

Back to top button