अमरावतीमहाराष्ट्र

‘एक कटोरी खीर की, जय बोलो रामा पीर की’

पांच साइकिल जातरुओं का रामदेवरा प्रस्थान

* पूनम पंचारिया 17 वीं बार हुए रवाना
* प्राचीन मंदिर से दी गई उत्साहपूर्ण बिदाई
अमरावती/दि.22– बोल अजमल घर अवतार की जय, रामसा पीर की जय, धोली ध्वजा वाले की जय, एक कटोरी खीर की, जय बोलो रामा पीर की आदि जयघोष करते हुए नगर के 5 परम भगवान रामदेव बाबा भक्त साइकिल जातरु ने आज प्रात: 9 बजे 1300 किमी की रामदेवरा यात्रा हेतु उत्साहपूर्ण प्रस्थान किया. सैकडों भाविकों ने प्राचीन मंदिर से इन यात्रियों को फूलमालाएं पहनाकर मुंह मीठा कर जोशपूर्ण बिदाई दी. संपूर्ण प्रभात टॉकीज परिसर रामसा पीर के गगनभेदी जयकारे से गूंज उठा था. यह भी उल्लेखनीय है कि, बाबा के बडे भक्त पूनमचंद पंचारिया सतत 17 वीं बार साइकिल से यात्रा पर रवाना हुए हैं. उनके साथ अन्य कुछ भक्त भी है.

* मंदिर पुन: निर्माण का हठ
पूनमचंद पंचारिया इससे पूर्व 16 वर्ष से प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण की विनती बाबा से कर रहे हैं. उनका कहना है कि, इस मंदिर पर अंबानगरी ही नहीं अपितु पास-पडोस के नगरो और शहरों के भक्तों की बडी आस्था है. इसलिए वें बाबा के दरबार रामदेवरा में साइकिल से हाजिरी लगाने सतत जा रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि, पर्चाधारी भगवान उन्हें भी पर्चा देगा, अर्थात चमत्कार दिखाएगा. हरी झंडी विजय दादा उपाध्याय और अशोक जाजू ने दिखाई. उस समय बाबा का गगनभेदी जयघोष किया गया.

* थिरककर व्यक्त किया हर्ष
साइकिल जातरुओं को जोशपूर्ण बिदाई देने के साथ बाबा भक्तों ने ढोल की थाप पर थिरककर आनंद व्यक्त किया. साइकिल जातरु पूनम पंचारिया, मुरली पंचारिया, संतोष कोलरिया, रोहित शर्मा, कुबेर जाधव, करण उपाध्याय और अन्य ने बाबा भक्ति में झूमकर रामदेवरा की ओर अपनी साइकिलें बढाई. यह जातरु यहां से परतवाडा, धारणी, खंडवा, रतलाम, अजमेर, पाली, ओसिया, पोखरन, रामदेवरा पहुंचेंगे.

* इन्होंने दी स्नेहिल बिदाई, शुभकामनाएं
सर्वश्री श्यामसुंदर जोशी, विजय दादा उपाध्याय, श्रीकिसन व्यास, कन्हैयालाल गोयल, मनोहर उपाध्याय, नारायण भाटी, कैलाश जोशी, डॉ. रामावत, राजेश कश्यप, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, हिंदू संगठनों के उभरते कार्यकर्ता सागर व्यास, नवल उपाध्याय, राजू भूतडा, गणेश अग्रवाल, मदन मूंधडा, द्वारका नागला, उमाशंकर रायकवार, मनोज सोनी, सोहन वैष्णव, अंकित पंचारिया, रोहित गोयल सहित महिला मंडल ने स्नेहिल बिदाई देकर साइकिल जातरुओं को सफल यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी.

Back to top button