अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसआरपी की भर्ती में एक अभ्यर्थी घायल

कीचड में धसा पांव, इर्विन में भर्ती

अमरावती /दि.21- बारिश के दिनों में पुलिस भर्ती की मैदानी जांच टालने की मांग हुई थी. फिर भी बारिश न रहने वाले क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई. आज भी जारी रही. इसी दौरान राज्य आरक्षित पुलिस दल में भर्ती की आकांक्षा लेकर वाशिम जिले के मंगरुलपीर से आये उम्मीदवार का आज परीक्षण दौरान पैर फैक्चर हो गया. उसे जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसका नाम ऋषिकेश डहाके (23) है. उसका बाया पैर जख्मी होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, बारिश के कारण 100 मीटर ट्रैक पर कीचड हो गया था. कीचड दूर करने उस पर मिट्टी डाली गई. जहां दौड लगाते समय डहाके का पैर कीचड में धसा और वह गिर पडा.
* ग्रामीण की भर्ती टली
इस बीच अमरावती ग्रामीण की 207 पदों की भर्ती में शारीरिक जांच प्रक्रिया आज बारिश के कारण मैदान गीला होने से स्थगित किये जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, आज 1 हजार उम्मीदवारों को बुलाया गया था. मगर मैदान मुनासिब नहीं होने से आज की प्रक्रिया टाल दी गई है. अब इन उम्मीदवारों की मैदानी जांच कब होगी, इस बारे में उन्हें फोन से सूचित कर दिया जाएगा. बता दें कि, 27 हजार आवेदन होने से ग्रामीण पुलिस की मैदानी जांच प्रक्रिया आगामी 15 जुलाई तक चलने के आसार हैं. उसमें भी बारिश का खलल पडने पर आगे प्रलंबित हो सकती है.

Related Articles

Back to top button