एक कॉन्ट्रैक्टर ने दूसरे कॉन्ट्रैक्टर को लगाया 13 लाख का चुना
जेसीबी की किश्त भरने के नाम पर रुपए लेकर की धोखाधडी
* कोतवाली में चांदूर रेलवे के कॉन्ट्रैक्टर पर अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.22 – एक कॉन्ट्रैक्टर ने दूसरे कॉन्ट्रैक्टर से जेसीबी की किश्त भरने के नाम पर अलग-अलग चरणों में 13 लाख रुपए लेने के बाद रुपए लौटाने से मुकर गया. 13 लाख रुपए का चुना लगाने के मामले में अमरावती के मोरबाग निवासी सतिश यादव नामक कॉन्ट्रैक्टर की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चांदूर रेलवे के जलका निवासी वैभव खेरडे नामक कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है.
वैभव पद्माकर खेरडे (45, जलका जगतपार, तहसील चांदूर रेलवे) यह दफा 420, 506 के तहत नामजद किये गए धोखाधडी करने वाले कॉन्ट्रैक्टर का नाम है. कॉन्ट्रैक्टर सतिश गंगाधर यादव (52, अरुण होस्टल रोड, मोरबाग) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी वैभव से उनकी सात से आठ वर्ष पूरानी पहचान है. उनके पास पोखलैंड व जेसीबी मशीन है. आरोपी ने भी एक पोखलैंड मशीन श्रीराम फायनान्स से खरीदी. इस बीच कोरोना लॉकडाउन शुरु होने के कारण वह किश्त भरने में असमर्थ था. वैभव ने उसकी मशीन बेचने का मन बनाया. तब शिकायतकर्ता वैभव यादव ने सहायता करते हुए 2 लाख रुपए दिये. इस तरह और तंगी आने के कारण अलग-अलग चरणों में 13 लाख रुपए दे दिये. बाद में पता चला कि, वह मशीन काफी महंगी पडने वाली है. सतिश ने आरोपी वैभव से दिये अपने रुपए वापस मांगे तब खेत बेचकर, मशीन बेचकर रुपए देने का वादा किया और फिर बाद में मुकरने लगा, धमकी भी देने लगा. साथ में रहकर ही दगा किया. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने वैभव खेरडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु है.