अमरावती

जहरीला पानी पीने से एक गाय व दो बकरियों की मौत

विहीगांव खेत परिसर की घटना

अंजनगांव सुर्जी/ दि. 29– तहसील के विहीगांव खेत परिसर में मंगलवार के दिन जहरीला पानी पी लेने के कारण एक गाय और दो बकरियों की मौत हो गई. चार से पांच बकरियां बीमार हो जाने की घटना उजागर हुुई है. यहां के पॉवर स्टेशन के पास मजिप्रा के लिकेज वॉल्व से कुछ दूरी पर चरने गए पशुओं ने गड्डे से पानी पिया. जिससे उन्हें विषबाधा हो जाने का अनुमान हेै. किसी ने रसायन छिडकाव की सामग्री गड्डे में धोने के लिए लाया होगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस हादसे में विहीगांव निवासी सुधाकर अभ्यंकर की गाय, शंकर अभ्यंकर व संजय भांबुरकर की बकरियों की मौत हुई है. चार से पांच बकरियां भी इसी पानी के सेवन से बीमार हो गई. इलाज के बाद बकरियों की हालत ठिक बताई जा रही है.

Back to top button