अमरावतीमहाराष्ट्र

दोगुनी रकम का लालच देकर एक करोड की चपत

बुलढाणा/दि.27– निवेश की गई रकम को दोगुना करने का झांसा देते हुए 4 लोगों को भरोसे में लेकर करीब 1 करोड 10 लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर चिखली पुलिस ने शशांक शशीकांत भांबले (32) व रमेश फकिरा सालवे (69, दोनों चिखली निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
बुलढाणा निवासी गोविंद हिरेकर द्वारा चिखली पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक शशांक भांबले व रमेश सालवे ने जाफराबाद रोड पर इनफिनिटी रियल इस्टेट लर्निंग नामक कार्यालय खोलते हुए प्रति वर्ष दोगुना रिटर्न देने का लालच देते हुए कई लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया. भांबले व सालवे द्वारा दिए गए झांसे में आकर गोविंद हिरेकर ने 7 जुलाई 2022 को आरटीजीएस के जरिए 5 लाख रुपए ट्रान्सफर किए थे. इस आर्थिक लेन-देन का बाकायदा नोटरी भी किया गया था. परंतु एक साल बीत जाने के बाद दोगुनी रकम वापिस लौटाने की बजाए भांबले व सालवे ने उक्त रकम को और चार माह के लिए अपने ही पास निवेश करने हेतु कहा. जिसकी ऐवजी में प्रति माह 50 हजार रुपए देने की बात कही. लेकिन तय किए गए हिसाब से रिटर्न मिलना तो दूर निवेश की गई रकम भी वापिस नहीं मिलने पर हिरेकर को अपने साथ हुई जालसाजी समझ में आई. जिसके चलते उन्होंने चिखली पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान पता चला कि, इसी तरह से लालच दिखाते हुए आरोपियों ने आनंद श्रीपत दुतोंडे के 3 लाख रुपए, संदीप संजय गुणोजेकर से 84 लाख रुपए व किशोर रामेश्वर लोखंडे से 18 लाख रुपए ऐसे कुल 1 करोड 10 लाख रुपए की जालसाजी की है.

Related Articles

Back to top button