दर्यापुर/दि.3– राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत मूल्यवर्धित टैक्स लागू करने के निषेध में दर्यापुर बार एसोसिएशन ने तहसील के दर्यापुर, बनोसा, शिंगणापुर, बाभली, खल्लार के सभी बार बंद रखकर शराब बिक्री बंद रखी और सरकार का निषेध किया. सरकार द्वारा 10 प्रतिशत मूल्यवर्धित टैक्स लागू करने की अधिसूचना जारी की गई थी. यह अधिसूचना जारी करने से बार संचालकों पर अन्याय किया है. वाइन शॉप संचालकों के निर्णय में यह निर्णय होने से लाखों बार संचालकों पर इस निर्णय से आर्थिक संकट आ गया है. वेटर, मैनेजर, सफाई कामगार, सप्लायर आदि के नौकरी पर संकट आ गया है.
इस निर्णय के निषेध में गुरुवार 2 नवंबर को दर्यापुर तहसील के सभी बार बंद रखे गए थे. मूल्यवर्धित टैक्स बढाने से अवैध शराब बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा तथा 80 प्रतिशत बार बंद होने के कगार पर आने की बात बार संचालकों ने कही. सभी को समान टैक्स लागू किया जाना चाहिए, केवल मूल्यवर्धित टैक्स बढाकर ही सरकार की आर्थिक स्थिति नहीं बदलेगी. आंदोलन के बाद सरकार ने इस निर्णय पर बदल नहीं किया तो हम तीव्र आंदोलन करेंगे. तथा अघोषित समय तक शहर तथा जिले के सभी बार बंद रहेंगे, यह चेतावनी दर्यापुर बार एसोसिएशन ने दी. एक दिवसीय बंद में नितिन कडू, गोपाल पाटिल अरबट, जयंता वाकोडे, तिरसदास खत्री, दिलीप चव्हाण, संजय गावंडे, प्रवीण ढोबले, अमोल कोरडे, प्रज्वल गुल्हाने, शाम कालपांडे, अजय जाधव, अरूण राजगुरे, विवेक खंडारे, नितिन बिहाडे, विठ्ठलराव इंगले सहित बार संचालक उपस्थित थे. इसी तरह अमरावती जिले में भी आंदोलन शुरु है. एसोसिएशन ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को भी ज्ञापन दिया है. ज्ञापन देते समय नितिन मोहोड, सूर्यकांत जयस्वाल, गजानन राजगुरे, आशीष देशमुख उपस्थित थे.