अमरावती

‘ एक सुर एक ताल’ के लिए एक दिवसीय विभागीय कार्यशाला

भाउसाहेब देशमुख जयंती निमित्त आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय द्बारा आयोजन

दर्यापुर/ दि. 6– कृषिरत्न शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की शतकोत्तर रौप्य महोत्सवी जयंती वर्ष निमित्त श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा विविध भव्य कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया है. उन्ही के एक भाग के रूप में हजारों विद्यार्थियों के सहभाग मेें अमरावती मेें एक सुर एक ताल इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए दर्यापुर में संस्था द्बारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किसान सदन में किया गया था.आयोजन की जिम्मेदारी आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय को दी गई थी. इस कार्यशाला का उद्घाटन के लिए श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे उपस्थित थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अच्युतराव देशमुख थे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा. पंजाबराव म्हाला, भिकमचंद सोमाणी, शंकरसिंग रघुवंशी, भागतवतराव बुरघाटे सभी आजीवन सदस्य श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती तथा शाला जांच अधिकारी मधुकरराव रोडे उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य केशवराव गावंडे, शिक्षक, शाला की मुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, प्रदीप भारसाकले उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संजय बोचे तथा आभार प्रदर्शन वैशाली बारब्दे ने किया.. 124 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button