अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलााधिकारी कार्यालय के सामने अपंग जनता दल का एक दिवसीय धरना आंदोलन

अपंग अनुशेष में नियुक्ती मिलने वाले बोगस अपंगों के अपंगत्व का दोबारा जांच करने की मांग

अमरावती/दि.2– बोगस दिव्यांग आईएएस पुजा खेडकर की तरह चांदुर रेल्वे तहसील कार्यालय में कार्यरत रहने वाले तलाठी व लिपीक का अपंगत्व की जांच व दोबारा वैद्यकीय जांच की जाने की मांग को लेकर गुरुवार 1 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपंग जनता दल की ओर से एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया.
केंद्र व राज्य सरकार में नौकरी भर्ती में पुराने शासन निर्णय की तरह दिव्यांगो को 3% आरक्षित जगह रखकर उस जगह पर दिव्यांगो की नियुक्ती करने की सख्ती के आदेश है. इसका फायदा बोगस अपंग आईपीएस पुजा खेडकर जैसे बोगस दिव्यांग अधिकारी होने के लिए अपंग अनुशेष में नियुक्तियां मिलने के लिए शारीरिक अपंगत्व न रहते हुए भी डॉक्टरों के साथ मिली भगत कर अपगंत्व प्रमाण पत्र बनाकर व आरक्षित जगह पर नियुक्तियां मिलने के लिए प्रयास किए जा रहे है. वही खेडकर मामले के बाद अनेक विभागों में बोगस दिव्यांग जांच मुहिम शुरूआत की गई है. इसी तरह चांदूर रेल्वे तहसील कार्यालय में भी लिपीक व तलाठी पद पर रहने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई व दोबारा अपंगत्व जांच की मांग को लेकर गुरुवार को अपंग जनता दल व्दारा एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. इस समय राजीक शाह, मयूर मेश्राम, जिला सचिव राहुल वानखडे, धनश्री पटोकार, राहुल वानखडे, कांचन कुकडे, शेख रुस्तम, प्रमोद शेबे, जहीर खान, अनवर शाह, मो. इलियास आदि उपस्थित थे .

 

Related Articles

Back to top button