मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना आंदोलन
अमरावती/दि.13 – अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ द्बारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और 14 से 18 मार्च तक 5 दिनों के दौरान ऑन ड्यूटी काली पट्टी लगाकर उपस्थित रहते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
इस संदर्भ में राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के जरिए ज्ञापन सौपते हुए कहा गया कि, 1 जनवरी 2004 व 1 नवंबर 2005 के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार की सेवा में आए सरकारी व अर्ध सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. साथ ही राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 को महाराष्ट्र राज्य मेें लागू न किया जाए. इसके अलावा 4 नये कामगार कानूनों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन की महासचिव मिना गजभिये, सदस्य दिनेश सांभारे व सुक्ष्मा कांबले सहित अमित लांजेवार व सचिन मोहोड आदि उपस्थित थे.