अमरावतीमुख्य समाचार

बढती महंगाई व जीएसटी के खिलाफ एक दिवसीय अनशन व ठिय्या आंदोलन

वंचित बहुजन आघाडी की ओर से पत्रवार्ता में घोषणा

अमरावती/दि.25– वंचित बहुजन आघाडी के महानगर अध्यक्ष आशीष लुल्ला द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में कहा गया कि, आगामी गुरूवार 28 जुलाई को देश में लगातार बढती महंगाई तथा खाद्य पदार्थों व शालेय वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाये जाने के खिलाफ शहर सहित जिले में एक दिवसीय अन्न त्याग व ठिय्या आंदोलन किया जायेगा.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में इस आंदोलन की घोषणा करते हुए बताया गया कि, 28 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक वंचित बहुजन आघाडी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाधीश कार्यालय के सामने ठिय्या आंदोलन करते हुए अन्नत्याग करेेंगे और अपरान्ह 1 बजे जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. वंचित बहुजन आघाडी द्वारा किये जानेवाले इस आंदोलन में शहर के कई व्यापारिक संगठनों द्वारा भी हिस्सा लिया जायेगा.
इसके अलावा इस पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी के महानगर अध्यक्ष आशिष लुल्ला ने यह भी बताया कि, अमरावती शहर में इन दिनों चहुंओर अच्छी-खासी गदंगी व्याप्त है और जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए है. जिससे शहर में विभिन्न तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा व्याप्त है. अत: इस ओर भी प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए.
इस पत्रवार्ता में वंचित बहुजन आघाडी की महिला आघाडी प्रदेश उपाध्यक्ष नीशा शेंडे, जिलाध्यक्ष प्राचार्य शैलेश गवई, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोेक मोहोड, महिला जिलाध्यक्ष विद्या वानखडे, पुष्पा बोरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button