अमरावतीमुख्य समाचार

3 को जरांगे पाटिल के समर्थन में एक दिवसीय अनशन

सकल मराठा समाज से उपस्थिति का किया गया आवाहन

अमरावती /दि.31– मराठा समाज को आरक्षण मिलने की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराटी गांव में मनोज जरांगे पाटिल द्वारा व्यापक आंदोलन शुरु करने के साथ ही आमरण अनशन किया जा रहा है. मराठा आरक्षण के इस संघर्ष को समर्थन देने हेतु अब धीरे-धीरे राज्य के विभिन्न गांवों व शहरों में मराठा समाज एकजूट होते हुए आंदोलन व अनशन की राह पकड रहा है. इसी श्रृंखला में आगामी शुक्रवार 3 नवंबर को अमरावती में जिलाधीश कार्यालय के समक्ष मराठा समाज बंधुओं द्वारा एक दिवसीय अनशन करने की घोषणा की गई है. मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन व अनशन को समर्थन देने हेतु किए जाने वाले इस एक दिवसीय अनशन में जिले के सभी मराठा समाज बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन सकल मराठा समाज की जिला शाखा द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button