अमरावती

सकल मराठा समाज का एक दिवसीय अनशन

जिलाधिकारी कार्यालय समीप साखली उपोषण को शामिल हुए सैकडो मराठा

अमरावती/दि.3– मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे पाटील व्दारा आंदोलन तेज कर दिया गया है. इसी के चलते आज शहर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सकल मराठा समाज की ओर से साखली उपोषण किया गया. जिसमें सैकडों मराठा बंधुओं ने सहभाग लिया.
मनोज जरांगे पाटील व्दारा मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर अपने आंदोलन को तेज करने से राज्य के विभिन्न गांव व शहरों में जरांगे के समर्थनार्थ आंदोलन किए जा रहे है. इसी के चलते शहर में भी सकल मराठा समाज की ओर से आंदोलन विगत तीन दिनों से जारी है. आज शुक्रवार को हुए एक दिवसीय साखली उपोषण में कई संगठनों ने अनशनकर्ताओं का समर्थन किया तथा राज्य के मुख्यमंत्री से मराठा समाज को जल्द से जल्द आरक्षण देने की मांग निवेदन के माध्यम से रखी. इस समय अशोक नलवे, उमेश गायकवाड, येवले काका, रवि नवले, किशोर टेकाडे, सुरेन्द्र भोगल, संदीप जगदाले,नरेन्द्र जाधव, मोहन जाधव, कैलास आजबे,प्रकाश खेडकर, मिलिंद कारले सहित अनेक संगठन के पदाधिकारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button