अमरावती

पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्वायत्तता इस विषय पर एक दिवसीय एफडीपी संपन्न

पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्वायत्तता इस विषय पर एक दिवसीय एफडीपी संपन्न
अमरावती/ दि. 26– पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी और व्यवस्थापन महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्बारा स्वायत्तता इस विषय पर 21 जुलाई को प्राध्यापकों के लिए एक दिवसीय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डॉ. अभिजीत आगाशे, परीक्षा नियंत्रक रामदेव बाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियर एंड मैनेजमेंट ने उपस्थित रहकर स्वायत्तता इस विषय पर उपस्थित प्राध्यापकों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर उचित मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियर वि
विभाग के विभाग प्रमुख प्रा.व्ही. बी. कुटे ने कार्यक्रम को प्रस्तावना देकर स्वायत्तता संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी. कार्यक्रम मेंं प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो.झुहैर, सभी विभाग के विभाग प्रमुख व सभी प्राध्यापक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. ए. व्ही. दाहट ने किया.

Related Articles

Back to top button