किसानों की विधवा पत्नी का एक दिवसीय अन्नत्याग आंदोलन
अमरावती/दि.20– अमरावती के किसान पुत्र आंदोलन की तरफ से 50 आत्महत्याग्रस्त परिवार की विधवाओ को लेकर मंगलवार 19 मार्च को स्थानीय पंचवटी चौक पर एक दिवसीय अन्नत्याग आंदोलन किया गया.
ओबीसी किसान महासंघ के प्रकाश साबले ने आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार की विधवा महिलाओं को साडी-चोली देकर सांत्वना दी गई. राष्ट्रीय ओबीसी किसान महासंघ के व किसान पुत्र आंदोलन के प्रमुख पदाधिकारी संदिपराव रोडे, प्रवीण वानखडे, गोपाल भालेराव, प्रफुल राऊत, अक्षय जवंजाल, संदीप भदाडे, राहुल तायडे, मंगेश पाटिल इंगोले, नीलेश उभाड, समीर जवंजाल, महेश देशमुख, अक्षय साबले, अमित कुचे आदि ने इस अवसर पर विधवा बहनों को सांत्वना दी. किसान विरोधी कानून के कारण तथा कर्ज, शासन की गलत नीति के कारण यवतमाल जिले के चिलगांव के साहेबराव करपे ने 38 वर्ष पूर्व परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या की थी. इस घटना से संपूर्ण महाराष्ट्र में हडकंप मच गया था. आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार के पीछे खडे रहने की भूमिका के चलते अन्नत्याग आंदोलन हर वर्ष किया जाता है.