अमरावती
सपना कॉलेज में एक दिवसीय गणपति कार्यशाला
अमरावती/दि.13- सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर में नेचर्स क्लब अंतर्गत मंगलवार 12 सितंबर को एक दिवसीय ‘मेक युवर गणपति’ कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस कार्यशाला में मयूरी खताडे ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में सिपना परिवार समेत शहरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली मूर्ति तैयार की. प्रत्येक स्पर्धकों ने अपनी कल्पकता विविध मूर्ति के माध्यम से सफल रुप से साकार की. कार्यक्रम में सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने भेंट दी और विद्यार्थियों की कल्पकता की प्रशंसा की. कार्यशाला का आयोजन प्रा. श्रुति लिखितकर व प्रा. धनश्री पांडे और छात्रा प्रतिनिधि गौरी अंसिंकर ने किया. मार्गदर्शक के रुप में प्रा. स्मिता कसाट मौजूद थी.