अमरावतीमहाराष्ट्र

गो. सी. टोम्पे कॉलेज में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र

चांदूर बाजार/दि.14-गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में रसायनशास्त्र विभाग अंतर्गत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चर्चासत्र हाल ही में संपन्न हुआ. कृसीयल रोल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट इन सायन्स, इनोव्हेशन अँड टेक्नॉलॉजी फॉर विकसित भारत इस विषय रसायनशास्त्र विभाग यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न हुआ. इस चर्चासत्र के उद्घाटक के रूप में नागपुर यूनिवर्सिटी की प्रो.डॉ. स्मिता आचार्य की उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों का हमेशा आयोजन किया जाना चाहिए और विकसित भारत का स्वप्न पूर्ण करने के लिए महिला सशक्तिकरण की शुरुआत हर घर से हो और महिला एवं पुरूषों की सहभागिता फिफ्टी-फिफ्टी हो.
कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में गुरुनानक खालसा कॉलेज, माटुंगा, मुंबई की प्रो.डॉ. प्रीति खेडकर ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी अपने भीतर की शक्ति का उपयोग कर अपनी क्षमता को पहचानकर विकास कर सकते है और विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते है. कार्यक्रम दौरान डॉ. तमन्ना खान, डॉ. मनीषा कोडापे, डॉ. दीपा उपरे ने विविध विषयों पर अपने विचार रखे. चर्चासत्र की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था के सचिव डॉ. विजयराव टोम्पे व प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके, कार्यक्रम समन्वयक के रूप में विभाग प्रमुख डॉ.नंदकिशोर गव्हाले व कार्यक्रम ऑर्गनायझिंग सेक्रेटरी डॉ. श्रीकृष्ण उबरहंडे सहित रसायनशास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे. संचालन खुशबू जयस्वाल ने किया. आभार योगेश ने माना.

Back to top button