अमरावती

भारतीय महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान

प्रा. राजेश वाघ ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.3 – स्थानीय भारतीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग व्दारा ‘छत्रपती शिवाजी महाराज के विचारों की प्रासंगिकता’ इस विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के इतिहास विभाग प्रमुख प्रा. राजेश वाघ उपस्थित थे. प्रा. राजेश वाघ ने छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन आकाश बुटले ने किया व प्रास्ताविक प्रा. लाभेश सांबले ने रखा तथा आभार डॉ. राजेंद्र तंतरपाले ने माना. इस समय डॉ. विजय भांगे, डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. सुमेघ आहटे, डॉ. विनोद कल्यमवार, प्रा. पंडित काले, डॉ. कांबले मैडम, डॉ. देशमुख मैडम सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button