अनिस की एक दिवसीय चमत्कार प्रशिक्षण कार्यशाला
अमरावती/दि.19- महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की अमरावती शाखा द्वारा एक दिवसीय चमत्कार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हाल ही में मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय में किया गया था. इस कार्यशाला में करीबन 35 प्रशिक्षणार्थियों ने चमत्कार और उसके पीछे का विज्ञान के चमत्कार की जानकारी ली.
कार्यक्रम में अनिस के प्रदेश सचिव गजेंद्र सुरकार, प्रशिक्षण विभाग वर्धा की प्रा. डॉ.माधुरी जाडे उपस्थित थे. इसके अलावा अनिस की अध्यक्षा प्राचार्य स्मिता देशमुख, उपाध्यक्ष सतीश तरीले, हरीश पेटकर भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रफुल्ल कुकडे और मनीषा मानिकपुरे शंतनु ने गायन किया. संचालन सुमित ने, अतिथियों का परिचय गायत्री आडे ने व आभार प्रदर्शन श्रद्धा ने किया. समिति की मंदा नांदूरकर, मृदुला तथा मुकुंद काले उपस्थित थे. युवाओं की मौजूदगी में उत्साहपूर्ण वातावरण मेंं एक दिवसीय चमत्कार प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ.