अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – विद्याभारती महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन गुरुवार को किया गया था. जिसमें फ्यूचर स्कोप ऑफ केमेस्ट्री रिसर्च इस विषय पर विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के अध्यक्ष रावसाहब शेखावत, सचिव डॉ. ए.डी. चव्हाण तथा मंजरी शेखावत व प्राचार्या प्रज्ञा येनकर ने मार्गदर्शन किया गया.
एकदिवसीय वेबीनार के प्रथम सत्र में प्रो. डॉ. नंदकिशोर करडे ने हायपर वायलंट आयोडिन रिऐजंट इन ऑरग्यानिक सिंथेसीस इस विषय पर मार्गदर्शन किया. दूसरे सत्र में बजाज कॉलेज ऑफ सायंस वर्धा के डॉ. प्रदीप टेकाडे ने फ्लंग रिजम एंड बिब्लिओ ग्राफिक सायटेशन इस विषय पर मार्गदर्शन किया. ऑनलाइन वेबीनार को उत्कृष्ठ प्रतिसाद दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सी.एन देशमुख ने किया तथा प्रास्ताविक विभाग प्रमुख डॉ. वी. के. पराते ने किया, व वक्ताओं का परिचय डॉ. करडे द्वारा करवाया गया. तथा आभार डॉ. वी.एच मसंद ने माना. वेबीनार को सफल बनाने के लिए डॉ. पी.एल बोडखे, डॉ. जयंत बनसोड, डॉ. प्रदीप टेकाडे, डॉ. आर.एफ पाटील, डॉ. मिथिलेश राठोड, डॉ. प्रज्ञा नरवाडे, डॉ. किशोर राहुलकर, अभिजीत चव्हाण, चेतन जाधव, डॉ. विनोद मोहोड, आदित्य लुंगे ने अथक प्रयास किए.