अमरावती

आरडीआय महाविद्यालय में एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

युवकों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.13 – देश में दिनों दिन नौकरियों का प्रमाण कम हो रहा है. युवकों में उद्योग के प्रति रुची निर्माण हो और उन्हें प्रोत्साहन मिले तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले, इस उद्देश्य को लेकर आरडीआय के. महाविद्यालय बडनेरा में एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. यह आयोजन महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र विभागीय कार्यालय अमरावती व आरडीआय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
9 अप्रैल को आयोजित इस एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में शासकीय योजना व सुविधा इस विषय पर महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र विभागीय कार्यालय अमरावती के प्रकल्प अधिकारी प्रदीप इंगले ने मार्गदर्शन किया था. कार्यशाला को युवकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. इस कार्यशाला में 650 युवकों ने सहभाग लिया था. कार्यशाला को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य आर.डी. देशमुख, महाविद्यालय ग्रंथपाल भूषण दयावते ने अथक प्रयास किए.

Back to top button