अमरावती
विकलांगों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
अपंग जनता दल ने तहसील कार्यालय के सामने दिया ठिया
![Nandgaon-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200928-WA0042-1-780x470.jpg?x10455)
नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.२८ – अपंग जनता दल की ओर से विकलांगों की विविध मांगों को लेकर आज तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान अंत्योदय योजना में सरकारी निर्णय के तहत विकलांगों को बगैर किसी शर्त के समाविष्ट करने, विकलांगों को २०० चौरसफुट जगह नई तहसील कार्यालय के प्रांगण में स्वयं रोजगार के लिए दी जाए. हिवरा बु. में खेत सर्वे नंबर २९/१ का फेरफार जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल किया जाए. विकलांग कल्याण पुनर्वास निधि ५ फीसदी पर तत्काल वितरित किया जाए, निराधार योजना का निधि तत्काल बांटा जाए आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन किया गया. आंदोलन शेख अनिस, मयूर मेश्राम, राजीक शहा, मुतलिक चाऊस, प्रदीप रघुर्ते, सागर देशमुख की उपस्थिति में किया गया.