अमरावतीमहाराष्ट्र

टोल सुरक्षा कर्मियों का एक दिवसीय काम बंद आंदोलन

10 सालों से नहीं बढा वेतन

नांदगांव पेठ/दि.19– अपनी जान की बाजी लगाकर रात दिन टोल नाके की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों का वेतन पिछले 10 सालों से नहीं बढाया गया. वे 10 साल से अल्प मानधन पर काम कर रहे हैं. प्रत्येक सुरक्षा कर्मी को मात्र 9800 इतना ही वेतन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं पिछले 10 महीनों से पीएफ की रकम भी उनके खाते में जमा नहीं की गई.
जिससे संतप्त सुरक्षा कर्मियों ने सुबह से ही काम बंद आंदोलन शुरू किया और 31 अगस्त तक मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर काम बंद आंदोलन पीछे लिया. आंदोलन में रामेश्वर कोठार, प्रफुल्ल इंगोले, कैलाश आठवले, कोमल वाघमारे, प्रवीण श्रीनाथ, सतीश सवईकर, मनोज गडलिंग, अतुल हिवे, अतुल गडलिंग, नीलेश कापडे, नीलेश घोडेस्वार, हर्षद कापडे, प्रेमचंद खंडारे, प्रकाश नेमारे, दुर्वेश जोगे, अक्षय कीर्तकार, नितिन नांदणे, मुकेश चव्हाण, निकेश तराले, आर.आर इंगोले, संदीप भगत, राजेंद्र इंगोले, राजेंद्र तायडे, राजेंद्र इंगले आदि सुरक्षा कर्मियों ने सहभाग लिया.

Back to top button