अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा नगर पंचायत कर्मचारियों का एक दिवसीय काम बंद आंदोलन

नगराध्यक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप

तिवसा/दि.21-नगराध्यक्ष पर एक कर्मचारी के साथ मारपीट तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय तिवसा नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गुरुवार 19 दिसंबर को एक दिवसीय काम बंद आंदोलन किया. कर्मचारियों के इस कामबंद आंदोलन से नगर पंचायत का कामकाज प्रभावित हो गया. इस मामले में देर रात मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत तिवसा पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के मुताबिक वॉलमैन का काम करने वाले जुबेर खान से नगराध्यक्ष ने कार्यालय में समय पर पुष्पहार क्यों नहीं लाने के बारे में पूछा. इस बात को लेकर बहस हो गई. इस बीच, शाम 7 बजे जब खान इस मामले की शिकायत करने के लिए एड. यशोमति ठाकुर के कार्यालय गए तो यहां पर नगराध्यक्ष ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया. इस घटना के विरोध में नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिवसीय कामबंद आंदोलन किया. इस आंदोलन में कार्यालय अधीक्षक डॉ. रोहन राठोड, आकाश सोनेकर, सुधीर विघ्ने, संजय लढे, अभिजीत गौरखडे, सचिन मकेश्वर, सूरज शापामोहन, श्वेता खुले, आशीष नांदगावकर, मंगेश कठाने, मंगला नवघरे, राजेंद्र रोडगे ने शामिल हुए.

काम में लापरवाही
खान नगर पंचायत में वॉलमैनके पद पर कार्यरत है, हमने उन्हें जल संयंत्र के बजाय कार्यालय में सिपाही के रूप में काम दिया था. लेकिन वह भी समय पर काम नहीं कर रहा था, आये दिन देर से आता था, बाद में पार्षदों को नोटिस देता था. सही तरीके से बात नहीं करने और हर काम में लापरवाही बरतने से हमारे बीच थोडी नोक-झोंक हो गई.
– योगेश वानखडे, नगराध्यक्ष,
तिवसा.

Back to top button