अमरावतीमहाराष्ट्र

कल परतवाडा में एकदिवसीय सुन्नी इज्तेमा

परतवाडा /दि.8– स्थानीय खीरणी बगीचा स्थित मदरसा जमिया अहले सुन्नत गरीब नवाज, ईदगाह में कल रविवार 9 फरवरी को विशाल एक रोजा सालना सुन्नी इज्तेमा बनाम जश्ने दास्तारबंदी का प्रोग्राम का आयोजित किया गया है. इस आयोजन में बयान करने के लिये वक्ताओं में मुंबई से मुफ्ती फाखरूद्दीन सहाब किब्ला और मुफ्ती जमाल अहेमद अलिमी साहब, और यवतमाल से मुफ्ती हफीजुल्लाह खां साहब (मुफ्ती ए बरार) के साथ ही दिगर उलेमा ईकराम व अईम्मा हजरात मौजूद रहेंगे.
इज्तेमा का आगाज दोपहर 2.30 बजे होगा. जिसमे वजु, गुस्ल, नमाज के मसाईल सिखाए जायेंगे और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक अलग अलग मौजू पर बायनात होंगे. साथ ही मदरसे से पढाई करते हुए हाफिज, कारी और आलीम के कोर्स पूरे करने वाले छात्रों को सनद यानि डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसके बाद खुसूसी दुआ होगी. जामिया अहेले सुन्नत के बानी व मोहतमिम हजरत अल्लामा मौलाना मकसूद रजा साहब ने जिले के तमाम सुन्नी मुस्लिम समाजबंधुओं से गुजारिश की है, कि वे अपने दोस्त-अहेबाब के साथ प्रोग्राम में शरीक होने के साथ ही उलेमा इकराम के बयानात सुनते हुए अपने ईमान को ताजा करें.

Back to top button