अमरावती

अ.भा. मराठा महासंघ की एक दिवसीय सांकेतिक हडताल

जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती/ दि.26– मराठा समाज के अनेक प्रलंबित प्रश्नों का निराकरण किए जाने व उस पर तत्काल अमल किए जाने की मांग को लेकर सांसद छत्रपती संभाजी राजे व्दारा आज से मुंबई के आजाद मैदान पर अनशन की शुरुआत की गई है. जिसके समर्थन मेंं एक दिवसीय सांकेतिक हडताल अ.भा. मराठा महासंघ जिला शाखा की ओर से किया गया और प्रलंबित मांगों को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मराठा आरक्षण को लेकर शासन गंभीरता से कार्रवाई करे. मराठा समाज के विद्यार्थियों को राज्य के प्रत्येक जिले में छात्रालय उपलब्ध करवाए, मराठा आरक्षण के लिए किए गए आंदोलन में जिन्होंने आत्महत्या की उनके परिवार के सदस्यों को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन पूर्ण करे, आंदोलन करने वाले युवकों पर दर्ज किए गए अपराध वापस ले आदि मांग निवेदन व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री से की गई.

Back to top button