अमरावती

एक दिवसीय टीकाकरण शिविर

मिशन कवच कुंडल अभियान का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु उपाय योजना के तहत मनपा कार्यक्षेत्र में 20 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए है. जिसमें 18 वर्ष की आयु वाले युवक टीकाकरण से वंचित न रहे इस उद्देश्य को लेकर शहर के महेंद्र कॉलोनी स्थित अल-हकीम व पॅराडाइज कॉलोनी में मिशन कवच कुंडल अभियान अंतर्गत एक दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन पार्षद निलीमा काले के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर डॉ. मनोज मुंदडा, वैद्यकीय अधिकारी शहरी स्वास्थ्य केंद्र महेंद्र कॉलोनी व्दारा मार्गदर्शन किया गया. साथ ही मुस्लिम झुग्गियों के नागरिकों को टीकाकरण हेतु आहवान भी किया गया. शिविर को सफल बनाने हेतु डॉ. मनोज मुंदडा, वैद्यकीय अधिकारी विलास नकाशे, पी.एच.एन. बबीता तायडे, एएनएम प्रिती पानसे, निलिमा चिकटे, संध्या मोरे, स्वाती वालेकर व आशा वर्करों ने तथा मुन्ना नवाब, लुबना तनवीर ने अथक प्रयास किए.

 

Back to top button