अ. भा. सफाई कामगारों का एक दिवसीय कामबंद आंदोलन
कामगारों ने आंदोलन में शामिल होकर जताया निषेध
अमरावती/दि.10 – 9 अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर अ.भा. सफाई मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में राज्यव्यापी एक दिवसीय कामबंद आंदोलन किया गया था. जिसमें संगठना व्दारा विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. इसी क्रम में अमरावती जिला शाखा की ओर से महानगरपालिका, नगरपालिका व नगरपंचायत के सभी सफाई कामगार एक दिवसीय कामबंद आंदोलन में शामिल हुए और उन्होंने सरकार का निषेध व्यक्त किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक सारवान, किशोर धामणे, संजय हडाले, भागीरथ टाक, राजा डेंडूले, रविंद्र डूलगज, शिवा मार्वे, सुभाष मार्वे, दीलीप पछेल, सविता संगीले, मनोज पासरे, विजय सिओता, लालचंद मिलांदे, शिवाजी मिलांदे, अनिल पासरे, राजेश चारण, शेख गुलाब, राजू तंबोले, मनोज गोदर, संतोष चावरे, संतोष मोगरे, दीपक उसरे, प्रमोद खोडे, रोहित उसरे, मिलिंद राणे, चैतन्य पासरे, निलेश डूलगज, रोहित सारवान, पूनम कलोसे, संजय गोहर, भोला पासरे, अनिता मोगरे, फूला राठी, राधा सारसद, गोपाल डागर, कन्हैया तेजी, शेख हफीज, सुनीता डूलगज, नेहा डूलगज, अभिजीत पासरे, राकेश पांडे, राहुल सोनटक्के, साहिल दाबोरे, गरीबदास चावरे, पुष्पा सिहोना, सचिन अठवाल, पूनम खरे, शेख गफ्फार, फकीरा सारसद, निलेश कन्नौजे उपस्थित थे.