अन्य शहरअमरावती

नारायणराव देशमुख कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला

चांदूर बाजार/दि.25- स्थानीय स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में भूगोल विभाग के तहत आयआयआरएस (इसरो और भारतीय सुदृढ़ संवेदन संस्थान देहरादून) शिक्षा कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हाल ही में किया गया.
इस कार्यक्रम का विषय ‘भूवैज्ञानिक अनुप्रयोग के लिए पृथ्वी निरीक्षण / मापन का एकत्रीकरण ः लाभ और चुनौती’ यह था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वनिता चोरे ने की. कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शन भूगोल विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. जे. वाई. पडोले ने किया. संचालन प्रा. अनिकेत वानखडे ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. डॉ. अमोल वारे ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button