28 को संगाबा विद्यापीठ में एक दिवसीय कार्यशाला
संत गाडगे बाबा अभ्यासन केंद्र, महाराष्ट्र प्रदेश सरपंच संगठना का उपक्रम

अमरावती /दि.26- संत गाडगे बाबा विद्यापीठ के अभ्यासन केंद्र और महाराष्ट्र प्रदेश सरपंच संगठना अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च को विद्यापीठ परिसर के डॉ. श्रीकांत जिचकार मेमोरियल रिसर्च सेंट्रर के सभागृह में एक दिवसीय ‘संत गाडगे बाबा की दशसूत्री व ग्रामविकास’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. सुबह 10.30 बजे से कार्यशाला के लिए पंजीयन शुरु किया जाएगा और 11.30 बजे जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हस्ते कार्यशाला का उद्घाटन होगा.
कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे करेंगे तथा प्रमुख अतिथी के रुप में स्व. वसंतराव नाईक कृषि स्वालंबन मिशन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नीलेश हेलांडे पाटिल, जिप की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. वी. एम. मेटकर, डॉ. विद्या शर्मा तथा सामाजिक न्याय विभाग अमरावती की प्रादेशिक उपायुक्त माया केदार उपस्थित रहेंगी.