विद्यापीठ में एकदिवसीय कार्यशाला 30 को
अमरावती /दि. 26– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के अध्यासन केंद्र व महाराष्ट्र प्रदेश सरपंच संगठना के संयुक्त तत्वावधान में संत गाडगेबाबा के दशसूत्र, सरपंच के अधिकार व कर्तव्य पर 30 मार्च को सुबह 10.30 बजे विद्यापीठ परिसर के डॉ. श्रीकांत जिचकार स्मृति केंद्र के सभागृह में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सरपंच पंजीयन और दोपहर 12 से 1 बजे तक उद्घाटन समारोह होगा. जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथो कार्यशाला का उद्घाटन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते करेंगे. जबकि प्रमुख अतिथि के रुप में विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. वी.एम.मेटकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख उपस्थित रहेंगे. दोपहर 1 से 2.15 बजे सरपंच अधकार, कर्तव्य,समस्या विषय पर जिप के प्र-कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, विभागीय आयुक्त कार्यालय के विकास विभाग उपायुक्त राजीव फडके का मार्गदर्शन, दोपहर 2.45 से 3.45 बजे तक केंद्र व राज्य ग्राम पंचायत के लिए रही योजना संदर्भ में जिला ग्रामीण विकास योजना की भूमिका पर जिला ग्रामीण विकास योजना, अमरावती की प्रीती देशमुख का मार्गदर्शन और पश्चात समापन होगा. कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन अध्यासन केंद्र प्रमुख डॉ. दिलीप काले, महाराष्ट्र सरपंच संगठना के अध्यक्ष गजानन बोंडे ने किया है.