अमरावती / दि. 28-अमरावती सीए शाखा आयकर अधिनियम पर एक पूर्ण दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी. यह कार्यशाला 29 जून की सुबह 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम सातुरना रोड पर स्थित शाखा परिसर के सीए भवन में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यशाला में प्रख्यात वक्ता मुंबई से सीसीएम सीए पीयूष छाजेड़, नागपुर से सीए राजेश लोया और नागपुर से सीए सुधीर बाहेती को आमंत्रित किया जाएगा.
अमरावती सीए शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि इस कार्यशाला में आयकर के तहत सर्वेक्षण की धारा 148, धारा 133 – (सर्वे) और चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत हाल के संशोधन जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि सूचनात्मक सत्रों, इंटरैक्टिव चर्चाओं और व्यावहारिक अभ्यासों की इस श्रृंखला के माध्यम से, अमरावती सीए शाखा का लक्ष्य अपने सदस्यों को आयकर के जटिल परिदृश्य को आत्मविश्वास और सटीकता के साथ नेविगेट करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है. उन्होंने सभी सीए सदस्यों, आयकर विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं, विभिन्न टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों से बड़ी संख्या में इस कार्यशाला में शामिल होने और इन सम्मानित वक्ताओं से भरपूर लाभ उठाने का अनुरोध किया है. इस कार्यशाला के लिए सीए सदस्यों के लिए फीस रु. 590 और गैर सदस्यों के लिए फीस रु. 708 होगी. कार्यशाला के लिए अमरावती सीए शाखा प्रबंध समिति के सदस्य जैसे चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, वाइस चेयरपर्सन सीए अनुपमा लड्ढा, विकासा के चेयरपर्सन सीए मधुर झंवर, सचिव सीए साकेत मेहता, कोषाध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी और पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.