अमरावती/दि.10– आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन अमरावती की तरफ से व्यक्तित्व विकास व तनाव से मुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में 12 अक्तूबर को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है, ऐसी जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की वनिता वाठ ने दी.
यहां आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि अमोल वागले यह एक बहुआयामी व्यक्तित्व है. पिछले एक दशक से अधिक समय से वे शतरंज के खिलाडी है. उन्होंने 10 हजार से अधिक अध्यापन और प्रशिक्षण के साथ नई कार्यशाला और दर्जेदार शिक्षा व विकास उपक्रम के जरिए अनेक क्षेत्र के और कारर्पोरेट व्यवसायियों के जीवन में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अमोल वागले पहली बार अमरावती में आ रहे हैं. भागदौड की जिंदगी में जिस तनाव से विद्यार्थी, नौकरी पेशे के महिला-पुरुष जाते हैं उनके लिए यह एक दिवसीय कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण रहनेवाली है. यह कार्यशाला नि:शुल्क रहने से अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ लेने कहा गया है. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने अब तक 65 हजार से अधिक लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की जानकारी रेखा सोलव ने दी. पत्रकार परिषद में सचिन मालकर, भावना ढोरे, नानासाहब उकरे, गजानन देउलकर उपस्थित थे.