अमरावतीमहाराष्ट्र

सुजोक थेरपी पर एक दिवसीय कार्यशाला

अमरावती/दि.26-अंंतरराष्ट्रीय सुजोक असोसिएशन एवं विदर्भ प्रांत अमरावती शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 25 अगस्त को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन वंदू इंटरनॅशनल अमरावती में किया गया.इस कार्यक्रम के लिए दक्षिण कोरिया से ग्लोबल सुजोक असोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर पार्क मिनचूल उपस्थित थे. इस कार्यशाला में हृदय तथा अन्य बीमारियों पर इलाज पर मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यशाला में अमरावती अकोला, मलकापुर, धामणगांव, पुणे, जलगांव से 125 लोगों की सहभागिता रही. उदघाट्न डॉ. पार्क मिनचूल ने किया. पूरे विश्व में इसका प्रचार हो चुका है. इस पॅथी से बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. और इसे मान्यता मिल रही है. 40 से भी जादा राष्ट्र मे इस पॅथी आई इलाज हो रहा है. उद्घाटन सत्र के पश्चात डॉ. विशाखा राठी ने हार्ट एवं शरीर रचना के बार में संबोधित किया. तपश्चात एसजेटी नीलिमा भटकर ने भिन्न भिन्न मेरेडियन पर कैसे इलाज किया जाता है, इस पर मार्गदर्शन किया.डॉ. राजेश भोंडे अकोला ने योग तथा आयुर्वेद से इलाज पर मार्गदर्शन किया. नुट्रीशियन एवं आहार पर डॉ वैदेही गुडधे, अमरावती ने मार्गदर्शन किया. एसजेटी धवल पाठक, नागपूर ने वर्तमान मे सुजोक थेरपी की वस्तुस्थिती, सरकार का नजरिया एवं मान्यता इस पर प्रकाश डाला. एजेटी पूजा राजदेव ने सिक्स-की एवं ट्रिओरिजिन पर मार्गदर्शन किया. दर आशिष राठी ने आकस्मिक हार्ट अटॅक का कैसे प्रबंधन करें. तथा मुद्रा थेरपी पर डगढ विशाल सोमकुवार ने मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला (सीएमई) को सफल बनाने के लिए नागपूर से एसजेटी धवल पाठक, महाराष्ट्र के अध्यक्ष शुभा माहेश्वरी, अमरावती से एसजेटी आशिष राठी, नीलिमा भटकर, पूजा राजदेव, डॉ विशाखा राठी, अक्षय विधाते, अनिल राठी, पंकज मूंंधडा आदि ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button