अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दुपहिया की आमने-सामने भिडंत में एक मृत, पांच घायल

मोर्शी थाना क्षेत्र के पाला मार्ग की घटना

मोर्शी /दि. 7– मोर्शी शहर के सिनेमा गृह में प्रदर्शित हुई पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए आ रहे और इस फिल्म को देखकर घर की तरफ रवाना प्रत्येकी तीन युवकों की मोटर साइकिल की पाला मार्ग पर आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए 6 में से एक युवक की मृत्यु हो गई. यह सभी युवक सालबर्डी के रहनेवाले है. 5 दिसंबर की रात 9.30 बजे यह दुर्घटना मोर्शी से पाला मार्ग के मोड पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक प्रथमेश रासेगांवकर (18), विशाल उईके (18), पवन धुर्वे (19), दिनेश इरावित (21), शुभम कुमरे (20) और भूषण झोड (22) यह मोर्शी फिल्म देखने के लिए आए थे. इन 6 युवकों में से 3 युवक शाम 6 से 9 का शो देखकर पाला मार्ग से गांव की तरफ रवाना हुए और अन्य 3 युवक रात 9 से 12 का शो देखने के लिए पाला मार्ग से मोर्शी आ रहे थे. तब बीच रास्ते में उनकी दुपहिया की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दोनों दुपहिया के सभी युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष राहुल पंडागरे, रवि परतेकी, जलजीवन आपदा बचाव दल के प्रियांशू तायवाडे व अन्य सहयोगियों ने घटनास्थल पहुंचकर घायलो को तत्का मोर्शी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. सभी को पश्चात उपचार के लिए अमरावती जिला अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान भूषण झोड की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. जबकि शुभम कुमरे की हालत चिंताजनक है. उसे डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया है. प्रेम मडावी, यश पांडे, कांतीलाल सिरसाम, सुभाष पुसाम, नीतेश गोडबोले, रवि सरिआम, स्वप्नील गुडधे, सौरभ धोटे आदि युवकों ने घायलों के उपचार के लिए सहायता की. मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button