अमरावतीमहाराष्ट्र

दो मोटरसाईकिल की भिडंत में एक मृत

शेंदूरजना घाट-सातनुर मार्ग की घटना

वरुड /दि. 21 – दो दुपहिया की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत होने की घटना शेंदूरजनाघाट-सातनुर मार्ग पर हुई. इस मामले में पुलिस ने मृतक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक फरियादी मोहन किसना टाकरखेडे (58, आजाद चौक, शेंदूरजनाघाट) अपनी दुपहिया एमएच 27-2067 से खेत में जाते समय विपरीत दिशा से आरोपी मृतक देवराव बचले दुपहिया क्रमांक एमपी 48-एमएस-7830 पर आया और मोहन की दुपहिया को टक्कर मारी. जिसमें दोनों गंभीर जख्मी हुए. दोनों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां देवराव रामपत बचले (गांव पाबल, तह. पट्टण, जि. बैतूल) की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस मामले में शेंदुरजनाघाट पुलिस ने धारा 106 (1), 125 व 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button