अमरावती

दो ट्रकों की भिडंत में एक की मौत

समृद्धि महामार्ग पर हुआ हादसा

बुलढाणा/दि.26– समृद्धि महामार्ग पर सडक किनारे खडे ट्रक से दूसरा ट्रक आकर भीड गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा विगत रविवार 24 सितंबर को देर रात घटित हुआ. मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश में रहने वाले वीरेंद्र पाण्डेय के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक समृद्धि महामार्ग के चैनल क्रमांक-261 पर ट्रक क्रमांक यूपी-61/टी-7235 खडा था और इस ट्रक का चालक वीरेंद्र पाण्डेय अपने ट्रक के पिछले हिस्से के पास खडा था. इसी समय पीछे से आ रहे आइशर ट्रक क्रमांक एमएच-38/सीबी-8016 ने इस ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस समय अपने ट्रक के पीछे खडे ट्रक चालक वीरेंद्र पाण्डेय को आइशर ट्रक की जोरदार टक्कर लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही डोणगांव पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामाक करते हुए ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही इस हादसे में घायल हुए लोगों को मेहकर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button