अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रॉली पलटने से एक की मौत, एक घायल

रेती से भरे मिनी ट्रक ने कपास ले जा रही ट्रॉली को मारी टक्कर

* खोलापुर के पास की घटना
वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.12– अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर अवैध रेती से भरे एक मिनी ट्रक चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए कपास से भरी ट्रॉली को टक्कर मार दी. कपास की ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. यह दुर्घटना 10 मार्च की शाम 7 बजे के दौरान खोलापुर के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अवैध रेती से भरा एक मिनी ट्रक खोलापुर से अमरावती की ओर जा रहा था. इस दौरान कपास से भरी एक किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली को मिनी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद दोनों वाहन सडक किनारे पलटी हो गये. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, रेत से भरा ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों ही चकनाचूर हो गई. दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ. जबकि ट्रैक्टर चालक कुछ समय बाद कपास के ढेर में मृत पाया गया. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक ट्रैक्टर चालक का नाम अचलपुर तहसील के कोल्हा ग्राम निवासी राजू रमेश गोले (50) है. जबकि आरोपी ट्रक चालक का नाम खोलापुर निवासी एहसान खान लुकमान खान (26) है. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. आरेापी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button